SITAMARHI: बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां एक बार फिर अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला है. पुलिस ओपी के पास अपराधियों ने शख्स को गोली मार दी है.
घटना सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी के पास की है. जहां अपराधियों ने देर रात ओपी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बाईक एजेंसी के समीप शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीमा विवाद में उलझ गई. मौके पर पहुंचे मेहसौल थाना प्रभारी ने कहा कि यह नगर थाना इलाके का मामला है. काफी देर बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.