SITAMARHI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और आए दिन एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है जहां बदमाशों ने सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए 8 लाख कैश लूट लिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हथियार लहराते फरार हो गये।
दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से 8 लाख लूटने के बाद मौके से फरार हो गये। घटना सीतामढ़ी-रीगा मुख्य मार्ग के खैरवा चौक के पास की है। सीएसपी संचालक विजय कुमार पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के रहने वाले हैं। अपराधियों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।