सीतामढ़ी के कुख्यात रामजी राय की गोली मारकर हत्या, पटना के दानापुर में बाइक सवार 3 अपराधियों ने गोलियों से भूना

सीतामढ़ी के कुख्यात रामजी राय की गोली मारकर हत्या, पटना के दानापुर में बाइक सवार 3 अपराधियों ने गोलियों से भूना

PATNA: सीतामढ़ी के गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी रामजी राय की पटना के दानापुर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। रामजी राय पहली बार सुर्खियों में तब आया जब उसने दो बच्चों की किडनैपिंग के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। वो इस मामले में सजायाफ्ता था। 


रामजी राय ने सीतामढ़ी कल्याण पदाधिकारी की भी हत्या कर दी थी। सीतामढ़ी के कल्याण पदाधिकार की हत्या के मामले में पटना के तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने पटना से ही रामजी राय को गिरफ्तार किया था। इसके अलावे रामजी पर सीतामढ़ी जिले के विभिन्न स्थानों में कई संगीन मामले दर्ज है। 


बताया जाता है कि शुक्रवार को जब पटना के दानापुर इलाके में रामजी राय अपनी कार की सर्विसिंग कराने पहुंचे थे तभी इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने रामजी राय को गोलियों से भून डाला। दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। 


वही विकास झा कालिया गैंग ने रामजी राय की हत्या की जिम्मेदारी ली है। विकास झा उत्तर बिहार का कुख्यात अपराधी है। वो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। विकास झा ने ही शिवहर के मुखिया श्री नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या करवाई थी। विकास झा वही अपराधी है जिसने गैंगस्टर संतोष झा की मौत के बाद उसकी गद्दी संभाली थी। दरभंगा में हुए डबल इंजीनियर हत्या केस में विकास झा का सजायाफ्ता है।