सिपाही ने पहले पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर सर्विस रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली

सिपाही ने पहले पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर सर्विस रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली

SITAMADHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है. यहां पर सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद वह खुद सर्विस रिवाल्वर से खुद को भी गोली मार  सुसाइड कर ली. यह घटना सीतामढ़ी के डुमरा की है.

इसको भी पढ़ें:- थाने में हुआ पति का बंटवारा, 3 दिन प्रेमिका तो 3 दिन पत्नी के रहेगा साथ, 1 दिन करेगा आराम

पैंथर मोबाइल में था पदस्थापित

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिपाही डुमरा में पैंथर मोबाइल में तैनात था. वह कई सालों से यहां पर तैनात था. दोनों का शव घर में पड़ा हुआ है. वहां पर एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हुए है. मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.

6 माह पहले हुई थी शादी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 6 माह पहले ही सिपाही की शादी हुई थी. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया है.

इसको भी पढ़ें:  AK 47 से सिपाही ने पहले वाइफ को मारी गोली फिर खुद कर लिया शूट, 6 माह पहले हुई थी शादी