1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Fri, 28 Feb 2020 07:31:43 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: खेल-खेल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के आंख में धारदार हंसुआ घोंप दिया. परिजनों ने आनन-फानन में आंख में हसुआ फंसे हालत में बच्चा को अस्पताल में लाया गया है. पुपरी थाना क्षेत्र के परसौना की है.
बच्चे की स्थिति नाजुक
बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे बच्चु को आंख पर हसुंआ से एक दूसरे बच्चे ने हमला कर दिया. जिससे हसुंआ उसके आंख के भीतर चला गया है. बच्चे की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
आंख बचने की उम्मीद कम
डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद उसके आंख में फंसा हुआ हंसुआ तो बाहर निकाल दिया. लेकिन उसके आंख के बचने की उम्मीद कम बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि खेल खेल में दूसरे बच्चे की बात नहीं मानने पर गुस्से में एक बच्चे ने आंख में हसुआ घोप दिया. जिससे बेहोश हो गया और घायल अवस्था में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा आई हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.