PATNA : कोरोना संकट के इस दौर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेसू ने बिजली जमा करने के लिए हर डिविजन मुख्यालय में एक राजस्व काउंटर खोलने का निर्णय लिया है.
बढ़ते संक्रमण के कारण सब डिवीजन स्तर पर राजस्व काउंटर को बंद कर दिया गया है. उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की अपील की जा रही है. कंटेनमेंट और बफर जोन को छोड़ अन्य इलाकों में मीटर रीडिंग कर बिलिंग का कार्य जारी रहेगाट
पेसू के सभी 13 डिवीजन में उपभोक्ताओं की संख्या करीब साढ़े पांच लाख है. अगस्त के बिजली बिल में औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को अप्रैल और मई का फिक्स चार्ज घटाया जाएगा. राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान रोजगार पूरी तरह बंद होने से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए फिक्स चार्ज माफ कर दिया है. इसका सीधा लाभ एचटी, एलटीआरइएस, एनडीएस श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलेगा.