नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग Bihar News: एसएसपी ने SP-SDPO और सभी SHO के साथ की बड़ी बैठक, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए अहम निर्देश Bihar News: चुनाव बाद नीतीश सरकार हुई एक्टिव, 1367 करोड़ की लागत से चालू योजना को अगले 28 दिनों में पूर्ण करने का आदेश Bihar News: चुनाव बाद नीतीश सरकार हुई एक्टिव, 1367 करोड़ की लागत से चालू योजना को अगले 28 दिनों में पूर्ण करने का आदेश
1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Mar 2020 07:53:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे लोगों को ये खबर जरूर पढ़नी चाहिये. मामला भारत का ही है. कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति से सिर्फ 20 मिनट के अंदर चार और लोगों में वायरस पहुंच गया. सिर्फ 20 मिनट में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी, बच्चे और दोस्त को बीमार, बहुत बीमार बना दिया.
केरल से आयी है हैरान कर देने वाली खबर
केरल से आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कासरगोड में इस मामले का खुलासा हुआ है. कासरगोड के कलेक्टर डी सजीथ बाबू ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है. कलेक्टर के मुताबिक कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति ने सिर्फ 20 मिनट के संपर्क में अपने परिवार समेत दोस्त को भी संक्रमित कर दिया.
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति 16 मार्च को दुबई से वापस लौटा था. एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रिनिंग हुई और उसे 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया. आइसोलेशन का निर्देश देकर उसे घर भेज दिया गया. घऱ पहुंचने के बाद वो व्यक्ति सिर्फ 20 मिनट के लिए अपनी पत्नी, मां और बच्चे से मिला.
कारसगोड के कलेक्टर के मुताबिक दुबई से आये शख्स की जांच रिपोर्ट आयी तो उसके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली. आनन फानन में प्रशासन ने उसके घऱ के लोगों की भी जांच करायी. पता चला कि उस व्यक्ति की मां, बच्चा और पत्नी तीनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं.
कोरोना पॉजिटिव इस व्यक्ति को एयरपोर्ट पर रिसीव करने उसके एक दोस्त आये थे. दोस्त के साथ ही कार में बैठ कर वे अपने घर गये थे. उतने ही वक्त में वायरस ने अपना खेल कर दिया था. दोस्त की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. सरकार ने फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है.
एक दूसरे मरीज के कारण 1400 लोगों पर खतरा
केरल सरकार को एक अन्य मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है. एरियल का रहने वाला ये कारोबारी भी दुबई से लौटा था. उस व्यक्ति के कारण 1400 लोगों पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल कोरोना से संक्रमित उस व्यक्ति ने कई क्लब अटेंड किये थे. वो 3 दिन शादियों में शामिल हुआ था. प्रशासन के मुताबिक उसने एक अंतिम संस्कार और दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की थी. उस व्यक्ति के कारण 1400 लोगों के संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है.
सरकार ने उस व्यक्ति के संपर्क में आये 77 लोगों की जांच करवायी है. जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है लेकिन सरकार सांसत में है. अगर आशंका सही साबित होती है तो फिर मामला काफी बडा हो सकता है.
कासरगोड कोरोना वायरस के मामले में केरल का सबसे असुरक्षित जिला बन गया है. केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इसी जिले में सामने आये हैं. केरल में कोरोना के कुल 118 पॉजिटिव केस पाये गये हैं जिसमें से 41 सिर्फ एक जिले कासरगोड के हैं. कासरगोड की आबादी लगभग 13 लाख है. जिले के कलेक्टर ने कहा कि लोगों के बड़े पैमाने पर संक्रमित होने की आशंका है लेकिन प्रशासन सभी 13 लाख लोगों की जांच नहीं करा सकती. प्रशासन के लिए 13 लाख जांच किट उपलब्ध कराना मुमकिन नहीं है. ऐसे में डॉक्टर जिनकी जांच कराने की सलाह दे रहे हैं उनकी जांच करायी जा रही है.