सर, पिंपल्स का इलाज कराना है इसलिए लॉकडाउन में निकलने का ई-पास दे दीजिये: बिहार में लोग ऐसे मांग रहे हैं पास

सर, पिंपल्स का इलाज कराना है इसलिए लॉकडाउन में निकलने का ई-पास दे दीजिये: बिहार में लोग ऐसे मांग रहे हैं पास

PATNA : बिहार में लगे लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने के लिए लोग अजब गजब तरीके से पास मांग रहे हैं. पूर्णिया में एक व्यक्ति ने चेहरे पर आये पिंपल्स का इलाज कराने के लिए दूसरे जिले में जाने-आने का ई-पास मांगा है. उसने अपने चेहरे पर निकल आये पिंपल्स के इलाज के इमरजेंसी इलाज की जरूरत बतायी है. हालांकि जिला प्रशासन ने पास मांगने वाले को इंतजार करने को कहा है.


पूर्णिया के डीएम ने दी जानकारी
पिंपल्स के लिए पास मांगने वाले की जानकारी खुद पूर्णिया के जिलाधिकारी ने दी. पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने उस आवेदन की प्रति अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने का ई-पास जारी करने के लिए हमें ज्यादातर सही आवेदन मिल रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे में भी आवेदन आ रहे हैं. डीएम राहुल कुमार ने पिंपल्स के इलाज के लिए पास मांगने वाले को कहा है-भाई, आपके पिंपल्स का इलाज इंतजार कर सकता है.


हेयर ट्रांसप्लांट के लिए लॉकडाउन में निकले
गौरतलब है कि बिहार में बेलगाम होते जा रहे कोरोना पर नियंत्रण के लिए सरकार ने सूबे में लॉकडाउन लगाया है. लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने पर आमदा हैं. पटना में कल लॉकडाउन में बाहर निकले व्यक्ति को पुलिस ने पक़ड़ा तो उसने बताया कि वह हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए घर से बाहर निकला है. पुलिस ने उस व्यक्ति का चालान काटा. 


इस बीच कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. गुरूवार को बिहार में कोरोना के 15126 नए मामले पाये गये. इसमें सबसे ज्यादा पटना में 3 हजार 665 मामले पाये गये. पटना के अलावा दूसरे जिलों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. ये हाल तब है जब बिहार में कोरोना की जांच बेहद कम हो रही है. पटना के अलावा दूसरे जिलों में तो जांच की हालत औऱ खराब है. फिर भी गुरूवार यानि 6 मई को गया में 752, मजफ्फरपुर में 736, भागलपुर में 503, मधुबनी में 409, मुंगेर में 448, पश्चिमी चंपारण में 533, पूर्णिया में 375, बेगूसराय में 490, गोपालगंज में 315, नालंदा में 535, वैशाली में 307, सुपौल में 300, सीवान में 277, सीतामढ़ी में 141, शिवहर में 109, शेखपुरा में 155, सारण में 141, समस्तीपुर में 422, सहरसा में 360, रोहतास में 156, नवादा में 229, मधेपुरा में 223, लखीसराय में 108, किशनगंज में 124, खगड़िया में 209, कटिहार में 326, औरंगाबाद में 399, अररिया में 251, जहानाबाद में 150, जमुई में 376, गोपालगंज में 315, पूर्वी चंपारण में 236, दरभंगा में 176, बक्सर में 269, भोजपुर में 172,  बांका में 125, औऱ अरवल में 195 कोरोना के नये मामले पाये गये.