सिपाही भर्ती परीक्षा : प्रशासन ने कसी कमर, सेंटर के आसपास बंद रहेगी फोटो स्टेट की दुकानें

सिपाही भर्ती परीक्षा : प्रशासन ने कसी कमर, सेंटर के आसपास बंद रहेगी फोटो स्टेट की दुकानें

SITAMARHI : सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने जिले में 12 जनवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्व संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया है। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम-एसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिए कई टिप्स दिए।

जिले में सीतामढ़ी हाई स्कूल डुमरा, कमला गर्ल हाई स्कूल डुमरा, श्री लक्ष्मी स्कूल सीतामढ़ी,एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल डुमरा, एमआरडी गर्ल हाई स्कूल सीतामढ़ी, सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बांध सीतामढ़ी, कुल 6 सेंटर बनाए गए हैं ।सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है।


पहली पाली 10 से 12 एवं दूसरी पाली 2 से 4 बजे तक होगी महिला परीक्षार्थी जांच के लिए महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति की गई है,। सुचारू ट्रैफिक के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग से व्यवस्था की गई है ।परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोस्टेट दुकान बंद रहेंगे। परीक्षा हॉल में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक्स कोई भी सामान ले जाना वर्जित है,तथा सभी परीक्षा केंद्र के आस-पास परीक्षा के दिन धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।