DELHI : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के आज भारत बंद का असर पूरे देशभर में देखने को मिल रहा है. कई पार्टियों ने भी किसान के भारत बंद का समर्थन किया है और बंद को असरदार बनाने में जुट हुए हैं.
इन सब के बीच सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से एक बड़ी खबर आई है, जहां किसान आंदोलन में धरने पर बैठे एक किसान की मौत हो गई है. टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृत किसान की पहचान सोनीपत के बरोदा के रहने वाले अजर के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि अजय के पास एक एकड़ जमीन था और वह ठेके पर खेती लेकर काम करता था. किसान आंदोलन में वह भी हिस्सा ले रहा था. सोमवार की रात वह खाना खाकर सोया और मंगलवार की सुबह उठा ही नहीं. वहीं परिजनों का कहना है कि ठंड लगने के कारण किसान की मौत हुई है.