PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव आज यानी शुक्रवार को भारत लौट सकते हैं। इस बात की जानकारी पिछले दिनों राजद के नेताओं द्वारा ट्वीट कर दी गई थी। इसके बाद अब यह जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि आज लालू यादव सिंगापुर से वतन वापसी की फ्लाइट पकड़ सकते हैं।
मालूम हो कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव पिछले साल दिसंबर में किडनी के ऑपरेशन के लिए सिंगापुर गए थे। वहां 5 दिसंबर को इनका किडनी का ऑपरेशन हुआ था। लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को अपनी किडनी दी थी। जिसके बाद फिलहाल लालू यादव स्वस्थ्य हैं और वतन वापस लौट रहे हैं। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि लालू यादव अभी बिहार नहीं लौटेंगे। लालू यादव वतन वापसी के बाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के पास ही कुछ दिन रुक कर स्वास्थ्य लाभ लेंगे।
जनाकरी हो कि, लालू प्रसाद यादव की सेहत पर अभी भी डॉक्टरों की नजर है। ऐसे में जब लालू भारत आएंगे तो उनके सेहत को ध्यान में रखते हुए बिहार आने की अनुमति दी नहीं दी गई है। वो फिलहाल कुछ दिन दिल्ली में ही अपनी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर रहेंगे। हालांकि, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि लालू यादव होली से पहले बिहार आ सकते हैं।
आपको बताते चलें कि, लालू यादव जब होली से पहले बिहार लौटेंगे तो वो प्रदेश की सियासत में फिर से एक्टिव हो सकते हैं। इसके लिए प्लान तैयार है। उनके आने के बाद जातिगत जनगणना की रिपोर्ट को अमल में लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसके बाद महागठबंधन सरकार एक्शन मोड में आ जाएगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी यह कोई गुरु मंत्र दे सकते हैं।