सीमांचल में भू-माफिया और सरकारी कर्मियों के गठजोड़ ने किया खेल, मंत्री बोले.. घुसपैठियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जा रहा है

सीमांचल में भू-माफिया और सरकारी कर्मियों के गठजोड़ ने किया खेल, मंत्री बोले.. घुसपैठियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जा रहा है

PATNA : सीमांचल में भू-माफिया और सरकारी कर्मियों के गठजोड़ ने एक अनोखा खेल शुरू कर रखा है. राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने खुद इसका खुलासा किया है. मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि सीमांचल में भू-माफिया और सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा हो रहा है. मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि यहां बाहरी लोगों को जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा दिलाया जा रहा है और यह खेल लंबे समय से चल रहा है.


बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय पूर्णिया के दौरे पर थे और इसी दौरान उन्होंने विभागीय समीक्षा में उन्हें इस खेल की जानकारी मिली. रामसूरत राय ने तुरंत कमिश्नर और डीएम से संयुक्त रूप से जांच कराने की बात कही है. प्रमंडल स्तरीय बैठक के बाद रामसूरत राय ने कहा कि सीमांचल में भूमाफिया काफी सक्रिय हैं. यह भू माफिया और सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा जमाया जा रहा है और बाहरी लोगों को बचाने की साजिश रची जा रही है. भू माफिया के निशाने पर सरकारी और गैरसरकारी जमीन है. उसे बेचकर अवैध तरीके से बाहरी लोगों को कब्जा दिलाया जा रहा है. यहां भूदान और सरकारी जमीन की जमाबंदी बना ली गई है.


मंत्री रामसूरत राय ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि इस मामले में जांच के बाद दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कबूल किया कि विभाग के कर्मचारियों की कमी का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं. यहां जमीन संबंधी कई शिकायतें मिली हैं. इतना ही नहीं मंत्री रामसूरत राय ने यह भी कहा है कि जो लोग सीमांचल के इलाके में सालों से एक ही जगह पर जमे हुए हैं, ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जायेगा.