बिहार के शिक्षकों को अब ऐसे मिलेगा वेतन, एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

बिहार के शिक्षकों को अब ऐसे मिलेगा वेतन, एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

PATNA: राज्य के 38 जिलों में प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान अब भारतीय स्टेट बैंक से करने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है। वर्तमान में कुल 20 जिलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से किया जा रहा था। शेष 18 जिलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान नामित नोडल बैंक के द्वारा किया जा रहा था किन्तु इन नामित नोडल बैंके के द्वारा वेतन भुगतान करने में उत्पन्न कठिनाईयों को देखते हुए इन जिलों में भी पदस्थापित शिक्षकों का वेतन भुगतान भारतीय स्टेट बैंक से करने का निर्णय लिया गया है।

 इस हेतु विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर कर दिया गया है। विभाग की ओर से एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के लिए विशेष सचिव सतीश चंद्र झा एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा डाॅ. रणजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, बिहार अंचल एवं उप महाप्रबंध, भारतीय स्टेट बैंक, बिहार अंचल एंव उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक बिहार अंचल उपस्थित थे।