सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में बड़ा बदलाव की तैयारी, अब नहीं होगा कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में बड़ा बदलाव की तैयारी, अब नहीं होगा कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

PATNA : बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली को लेकर अब नई नियमवली बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने अब यह निर्णय लिया है कि,विभिन्न वर्गों के ढाई लाख से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर इस बार पंचायती राज संस्थाएं बहाली नहीं करेंगी बल्कि इसको लेकर जिला स्तर पर केंद्रीकृत इकाई गठित की जायेगी।


मिली जानकारी के अनुसार, यह केंद्रीकृत इकाई शिक्षक पद के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की न केवल जिला स्तर पर काउंसेलिंग करेगी, बल्कि उन्हें नियुक्ति पत्र भी बांटेगी। इसके साथ ही अब पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और नगरीय निकायों के दायरे में आने वाले सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय से ही बांटे जाएंगे।


इसके अलावा सातवें चरण में शिक्षकों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी  साक्षात्कार भी नहीं होगा। हालांकि चयन करने वाली एजेंसी के तीन विकल्प सुझाये गये हैं। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और बिहार तकनीकी सेवा आयोग में से किसी एक एजेंसी का चयन किया जाना है। सातवें चरण में शिक्षकों कैटेगरी वही रखी गयी है।