DESK : शिक्षक बनने की राह पर लगभग साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी एक कदम आगे बढ़ गए हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है।परीक्षा में कुल 5.42 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं।सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले लगभग चौबीस लाख पांच अभ्यर्थियों में से पांच लाख चालीस हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं।पेपर वन में लगभग ढ़ाई लाख और पेपर टू में लगभग तीन लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
तीन लाख से ज्यादा महिलाओं ने सीटीईटी क्वालिफाई किया है, वहीं सवा दो लाख पुरुषों ने सीटीईटी की परीक्षा पास की है। सीटीईटी परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था। सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट भी कुछ दिन पहले जारी की गई थी।
बता दें कि CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है। सीटेट के पेपर वन में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार एक से पांच क्लास तक पढ़ाने के योग्य माने जाएंगे जबकि पेपर टू में वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।