ब्रेकिंग न्यूज़

KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल

शिक्षा के मंदिर में गंदा काम: हेडमास्टर और रसोईया का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, गुस्साएं लोगों ने स्कूल में लगाया ताला

1st Bihar Published by: Sonty Sonam Updated Mon, 10 Oct 2022 06:27:22 PM IST

शिक्षा के मंदिर में गंदा काम: हेडमास्टर और रसोईया का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, गुस्साएं लोगों ने स्कूल में लगाया ताला

- फ़ोटो

BANKA: बांका के गोलाहू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद यादव और स्कूल की रसोइया का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गुस्साएं ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दिया और स्कूल की गेट पर ताला लगा दिया। वीडियो वायरल होने और ग्रामीणों ने आक्रोश के बाद मामले की जांच शुरू की गयी है। जिला प्रशासन के अधिकारी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच के लिए स्कूल परिसर पहुंच गये। जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे। 


दो दिन पूर्व बांका में शिक्षा के मंदिर में गंदा काम हुआ। गोलाहू सरकारी स्कूल के प्राचार्य और रसोइया का आपत्तिजनक वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल इस वीडियो की पुष्टि भी हो गई है। यह वीडियो बांका के गोलाहू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक दयानंद यादव और उसी स्कूल की रसोईया का है। जो स्कूल के एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में थे। गेट के नीचे से किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। दो दिनों यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस गांव के लोगों की नजर जब इस वीडियो पर गई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।


 उन्होंने तुरंत बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया और स्कूल के गेट में ताला लगाया और इस वीडियो को बांका के बड़े अधिकारियों को भेज दिया। मामला सामने आने के बाद बीडीओ डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में जांच टीम स्कूल में भेजी गयी। जिसके बाद उक्त प्रधानाध्यापक,पंचायत के मुखिया कमल कुमार मांझी और ग्रामीणों से उन्होंने इस संबंध में बात की। वहीं वीडियो बनाने वाले युवक से भी बातचीत की। जांच टीम ने कहा कि शिक्षक और रसोईया पर कार्रवाई की जाएगी।


ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला शनिवार का है जब दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद कम छात्र स्कूल में आए थे। उस दिन कम छात्र रहने के कारण छुट्टी भी जल्द हो गयी थी। इसी का फायदा उठाते हुए प्रधानाध्यापक ने स्कूल की रसोईया के साथ अश्लील हरकत किया। गांव के ही कुछ लोगों ने छिपकर इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होते ही यह तेजी से फैलने लगा। ग्रामीण अब उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जांच टीम ने आश्वस्त किया कि प्रधानाचार्य और रसोईया पर कार्रवाई की जाएगी। 


बताया जाता है कि जांच टीम के आने से पहले पंचायत के प्रतिनिधि और गांव वालों की एक बैठक हुई थी जिसमें उक्त प्रधानाचार्य भी शामिल था। जो यह कह रहा था कि मुखिया जी मामले की जांच के लिए कल बीडीओ साहब आ रहे है कह दीजियेगा कि वायरल यह वीडियो इस विद्यालय का नहीं है। तब मुखिया ने कहा था कि वे झूठ नहीं बोल सकते क्योंकि गांव वालों के सामने आपने गलती स्वीकार की थी। सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया। 


उनका कहना था कि जिस तरह से शिक्षा के मंदिर में अश्लील कार्य हो रहा है उससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। इस मामले पर कार्रवाई के बाद ही बच्चे स्कूल जाएंगे। सभी ग्रामीणों ने अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है और इस मामले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। करमा के मुखिया कमल कुमार मांझी का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटना अशोभनीय है। ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक में यह क्लियर हो गया है कि वीडियो इसी स्कूल का है। आज बांका के कई अधिकारी जांच के लिए स्कूल आए थे अब आगे की कार्रवाई प्रशासनिक स्तर से होगी।