कोरोना के डर से मवेशियों को पहनाया मास्क, ग्रामीण नहीं लेना चाहते है कोई रिस्क

1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Apr 2020 02:07:42 PM IST

कोरोना के डर से मवेशियों को पहनाया मास्क, ग्रामीण नहीं लेना चाहते है कोई रिस्क

- फ़ोटो

BHOPAL: कोरोना के संक्रमण को लेकर ग्रामीण सजग है. खुद वह मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन वह मवेशियों को लेकर डर रहे है कि कोरोना का वायरस कही मवेशियों को न बीमार कर दे. इस डर के कारण ग्रामीणों ने मवेशियों को मास्क पहनाना शुरू कर दिए हैं. यह अब तक देश का अनोखा मामला मध्य प्रदेश के सीहोर में सामने आया है. 

मवेशियों के लिए खुद बनाया मास्क

मवेशियों की सरक्षा से चिंचित ग्रामीणों ने खुद कपड़े को काटकर हर मवेशियों के लिए बड़े साइज के कपड़े के मास्क बना डाले. गाय, भैंस और बैल को मास्क पहना रह रहे हैं. इससे ग्रामीणों में थोड़ा डर कम हुआ है.

ग्रामीणों का तर्क

चंदेरी गांव के कई किसानों का कहना है कि अगर यह जानवर सुरक्षित रहेंगे तो हमलोग भी सुरक्षित रहेंगे. क्योंकि मवेशी गांव से बाहर जाते हैं. जमीन पर पड़े चीजों को खाते हैं. जमीन पर गंदे जगहों को चाटते रहते हैं. अगर इनको इन जगहों से वायरस चला गया तो परेशानी हो जाएगी. क्योंकि मवेशी बाहर से घर आते हैं. जिससे बीमारी इंसानों को भी होगी और यह पूरा गांव में फैल जाएगी. बता दें कि अभी तक इस तरह का कोई मामला देश में नहीं आया है जिसमें कहा जा सकते हैं कि मवेशियों में कोरोना वायरस मिला हैं.