शुरू हो गया सूर्य ग्रहण, देश के कई हिस्सों में सूर्य पर दिखी छाया

शुरू हो गया सूर्य ग्रहण, देश के कई हिस्सों में सूर्य पर दिखी छाया

DELHI : साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. सुबह 9:15 पर सूर्य ग्रहण की शुरुआत हुई है जो दोपहर 3:04 पर खत्म होगा. 5 घंटे 49 मिनट तक चलने वाले इस ग्रहण को देश के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. 



भारत के कई शहरों में सूर्यग्रहण के दौरान डायमंड रिंग का नजारा दिखेगा. इस खगोलीय घटना को कवर करने के लिए दुनिया भर के खगोलविदों की नजरें टिकी हुई है. सूर्य ग्रहण की शुरुआत के साथ जयपुर और कुरुक्षेत्र में लोगों को सबसे पहले सूर्य पर छाया देखने को मिली है.

बिहार में 10:25 बजे से दिखेगा ग्रहण

बिहार के अधिकांश भागों में सुबह 10.25 बजे से ग्रहण आरंभ होगा. पटना में सुबह 10.37 बजे से दोपहर 15.09 बजे तक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. मुजफ्फरपुर में ग्रहण का काल सुबह 10.38 बजे से दोपहर 02.10 बजे तक औरभागलपुर में सुबह 10.42 बजे से दोपहर 02.14 बजे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण को सीधे आंखों से नहीं देखें. सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य से काफी नुकसानदेह सोलर रेडिएशन निकलते हैं, जिससे कि आंखों के नाजुक टिशू डैमेज हो जाते हैं और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार सूर्य ग्रहण देखने के लिए नॉर्मल गॉगल्‍स या चश्‍मे का इस्तेमाल कतई न करें.