Agnipath Scheme Protest : शुक्रवार के बाद शनिवार को भी कई ट्रेनें कैंसल, देखिए लिस्ट

Agnipath Scheme Protest : शुक्रवार के बाद शनिवार को भी कई ट्रेनें कैंसल, देखिए लिस्ट

PATNA: सेना बहाली के लिए लागू किए गए अग्निपथ स्कीम को लेकर शुक्रवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में जमकर उत्पात मचाया गया। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। छात्रों ने शनिवार को बिहार बंद बुलाया है, जिसका आरजेडी सहित कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन कर दिया है। वहीं शुक्रवार के बाद शनिवार को भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। 


अब तक हमने देखा कि हिंसक घटनाओं को लेकर सुबह करीब 8-9 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन आज रेल्वे का नजारा बदला हुआ है। शनिवार सुबह गया से पटना आने वाली 18624 हटिया इस्लामपूर एक्स्प्रेस के अलावा लगभग सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। पटना से गया जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन भी बाधित कर दिया गया है। इससे रेल्वे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।


रद्द की गई ट्रेनें 


14224 - बुधपूर्णिमा एक्स्प्रेस 

13329 - गंगा दामोदर एक्स्प्रेस 

13349 - सिंगरॉलि एक्स्प्रेस 

03336 - गया पटना मेमु एक्स्प्रेस स्पेशल 

03264 - गया पटना मेमु एक्स्प्रेस स्पेशल 

13347 - पलामू एक्स्प्रेस 

13244 - पटना इंटरसिटी एक्स्प्रेस 

03212 - गया पटना मेमु स्पेशल 

03338 - गया पटना मेमु एक्स्प्रेस स्पेशल 

03270 - गया पटना मेमु एक्स्प्रेस स्पेशल 

03276 - गया पटना मेमु पैसेंजर स्पेशल 

18626 - कोसी सुपर एक्स्प्रेस 

03614 - पटना एक्स्प्रेस स्पेशल 

03340 - गया पटना मेमु स्पेशल 

03374 - गया पटना मेमु एक्स्प्रेस स्पेशल 

03354 - गया पटना मेमु स्पेशल 


वहीं पटना से गया की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसल कर दी गई है।