शुभ मुहूर्त के पहले विभाग पहुंचे मंत्री जी, दरवाजे पर खड़े होकर किया इंतजार

1st Bihar Published by: ASMEETH Updated Wed, 10 Feb 2021 11:31:35 AM IST

शुभ मुहूर्त के पहले विभाग पहुंचे मंत्री जी, दरवाजे पर खड़े होकर किया इंतजार

- फ़ोटो

PATNA : मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने के बाद आज लगातार नए मंत्रियों की तरफ से अपना कामकाज संभालने का सिलसिला जारी है. नए मंत्री विभाग में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल रहे हैं, लेकिन इसके लिए शुभ मुहूर्त का भी चयन किया जा रहा है. बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री आलोक रंजन झा भी शुभ मुहूर्त में अपनी कुर्सी पर बैठे.

दरअसल आलोक रंजन झा आज सचिवालय स्थित अपने विभागीय कक्ष में कार्यभार संभालने पहुंचे, लेकिन कुर्सी पर बैठने के लिए शुभ मुहूर्त आने में थोड़ा वक्त बाकी था. लिहाजा मंत्री जी अपने चैंबर के दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार करते रहे. समय काटने के लिए उन्होंने ऑफिस का चक्कर भी लगाया, आखिरकार जब शुभ मुहूर्त का वक्त आ गया तब जाकर वह कुर्सी पर बैठे. कुर्सी पर बैठने से पहले मंत्री जी ने उसे प्रणाम भी किया. 

कार्यभार संभालने के बाद मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि आज शुभकामना देने का दिन है. अभी तो सब से परिचय करुंगा और विभाग को समझने की आवश्यकता है. जो काम मिला है, पूरे राज्य में उसका काम दिखेगा. आलोग रंजन झा ने कहा कि देश में 70 फिसदी युवा है, जिन्हें देखते हुए विभाग की ओर से रोजगार के सृजन किये जा रहे हैं. आर्ट यूनिवर्सिटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाए जाएंगे और गुरूवार को साढ़े 3 सौ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.