1st Bihar Published by: AJIT Updated Sat, 02 Nov 2024 10:48:48 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : बिहार के जहानाबाद से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। जहां एक युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में अलग -अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इसके साथ ही सुबह -सुबह की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद- पटना- गया रेलवे ट्रैक पर दरधा नदी पुल के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है। अब इस हत्या के बाद इलाक में सनसनी का माहौल कायम हो गया है। इस घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
वहीं, इस घटना में शव की पहचान शहर के सरस्वती मार्केट के मालिक सुरेंद्र शर्मा के इकलौते पुत्र किशोर कुमार के रूप में हुई है। जिसके बाद इस सूचना पर नगर थाने की पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जहां शव की पहचान जहानाबाद के अरवल मोड़ के समीप स्थित सरस्वती मार्केट के मालिक सुरेंद्र शर्मा के इकलौते पुत्र किशोर के रूप में हुई है।
शव का पहचान होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के पिता सुरेंद्र शर्मा ने बताया उसके पुत्र की हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। और यह हत्या लड़की के प्रेम प्रसंग के कारण की गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसंधान में सभी चीज निकाल कर सामने आ जाएगी और उन्हें पुलिस के जांच पर पूरा भरोसा है।