JAMUI : जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने आज स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई), कोलकाता से आई टीम के साथ गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के धोबघट ग्राम स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया.
श्रेयसी सिंह ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दान की गई लगभग 20 एकड़ भूमि दशकों से उपेक्षित है. निरीक्षण टीम के साथ स्थल का मुआयना करने का उद्देश्य उपेक्षित पड़े इस स्थल को खेल के राष्ट्रीय मानदंडों पर विकसित करना है. साथ ही यह टीम केंद्रीय खेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिससे इस स्थल पर खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (STC) के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
श्रेयसी सिंह ने SAI(कोलकाता) से आए निरीक्षण टीम के सदस्यों शंकर घोष और आतनु मजुमदार को स्थल का सफल और गंभीरतापूर्वक निरीक्षण करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता 'दादा' दिग्विजय सिंह की पहल और केंद्रीय खेल मंत्रालय की मदद से जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण का काम पूरा हो पाएगा.