श्रीसंत BJP में होंगे शामिल, कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर को हराउंगा

श्रीसंत BJP में होंगे शामिल, कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर को हराउंगा

NEW DELHI: क्रिकेटर एस श्रीसंत ने कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगे. 2024 में होने वाले लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे. श्रीसंत ने कहा कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर को भाजपा के टिकट पर तिरूवनंतपुरम सीट से हराएंगे.

काट रहे सात साल की सजा

श्रीसंत पर सितंबर 2013 में आईपीएल मैच में फिक्सिंग का आरोप लगा था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनुशासनात्मक समिति ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था.  हालांकि, पिछले ही महीने बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था. जो 2020 में खत्म हो जाएगी.

जिसने दिया साथ उसको ही देंगे चुनौती

श्रीसंत को जिसने हर वक्त मदद किया वह उसके ही खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. श्रीसंत ने कहा कि मैं शशि थरूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वह ऐसे शख्स हैं, जो मुझे समझते हैं और मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया, लेकिन मैं उन्हें तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव में जरूर हराऊंगा.