मनोरंजन जगत फिर गमगीन, दुनिया को अलविदा कह गया ये एक्टर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 11 Jun 2020 07:59:50 AM IST

मनोरंजन जगत फिर गमगीन, दुनिया को अलविदा कह गया ये एक्टर

- फ़ोटो

DESK : साल 2020 में अब तक मनोरंजन जगत से कई बुरी खबर सामने आ चुकी है. इन सब के बीच एक बार फिर से मनोरंजन जगत गमगीन हो गया है. टीवी एक्टर  जागेश मुकाती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

10 जून को जागेश मुकाती ने आखिरी सांस ली. वे टीवी शो 'अमिता का अमित', 'श्री गणेश' के साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनके निधन की खबर मिलते ही मनोरंजन जगत में एक बार फिर से शोक की लहर छा गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जागेश मुकारी को सांस में तकलीफ होने के बाद चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  जहां उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली. हिंदी टीवी शो और फिल्मों में अभिनय कर चुके जागेश गुजराती थिएटर में भी लोकप्रिय थे. उनके निधन पर टीवी जगत के कई एक्टर ने शोक जताया है.