शराबकांड पर पुलिस की सफाई, एडीजी बोले- थाने से नहीं गायब हुआ स्प्रिट, दूसरे केमिकल का हुआ इस्तेमाल

शराबकांड पर पुलिस की सफाई, एडीजी बोले- थाने से नहीं गायब हुआ स्प्रिट, दूसरे केमिकल का हुआ इस्तेमाल

PATNA : बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अबतक 100 के आस- पास लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, सरकारी डाटा के अनुसार यह आकड़ा 40 के आस- पास का है। वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना को लेकर यह कहा जा रहा है कि मशरक थाने में बरामद स्प्रीट का उपयोग कर शराब बनाया गया था।  जिसके बाद अब इस पुरे मामले को लेकर पटना में पुलिस मुख्यालय के एडीजी जे.एस गंगवार ने सफाई दी है। 


पुलिस मुख्यालय के एडीजी जे.एस गंगवार ने कहा है कि, स्प्रीट थाने से गायब हुआ था या नहीं ऐसी कोई जानकारी अभी तक नहीं आयी है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है, इसलिए जब जांच पूरी हो जाएगी तभी कुछ सामने आएगा। अभी इस मामले में रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि, जहां तक मेरे जानकारी है उसके मुताबिक छपरा में किसी अन्य तरह की केमिकल का उपयोग किया गया था। अभी पुलिस जांच कर रही है, इसलिए जबतक रिपोर्ट नहीं आ जाता है तबतक कुछ भी कह पाना उचित नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर एसपी से बातचीत की जाएगी उसके बाद और भी जानकारी मिलेगी। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि, मशरक में इससे पहले भी इस तरह ही घटना सामने आयी है, हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं। इसको लेकर जो भी दोषी होंगे उनकी गिरफ़्तारी होगी। अभी तक इस मामले में कईओ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  एसटीएफ के तरफ से भी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसलिए हमलोगों को जैसे - जैसे जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हमलोग कार्रवाई कर रहे हैं। 


वहीं, मानवाधिकार की जांच कोई लेकर उन्होंने कहा कि, यह टीम अपने अधिकार क्षेत्र में आयी है और उसके बारे में वही लोग बता सकते हैं की उन्हें क्या कुछ जानकारी मिली है। हम बस इतना कहेंगे की उनकी जांच रिपोर्ट आने का हमारे तरफ से भी इन्तजार किया जा रहा है. बाकी विभागीय रिपोर्ट जो है सभी के जानकारी में हैं।