शराब मामले में जेल में बंद शख्स को छुड़वाने के लिए RJD विधायक को मिली धमकी, बदमाश बोले ... छुड़वाओ वरना गोली खाओ

शराब मामले में जेल में बंद शख्स को छुड़वाने के लिए RJD विधायक को मिली धमकी, बदमाश बोले ... छुड़वाओ वरना गोली खाओ

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर लगातार सख्त रुख अपनाते रहते हैं। राज्य के अंदर लहू इस कानून में कोई कोताही बर्दाश्त करने पर तुरंत कार्रवाई भी करते हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है। जहां शराब कारोबारियों ने सत्तारूढ़ दल के विधायक को फोन कर पैरवी करने को कहा और यदि वह ऐसा नहीं करते तो गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी भी दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के हथुआ विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उनको शराब का अवैध धंधे करने वालों के तरफ से दी गई है। शराब धंधेबाजों  ने राजद विधायक को फोन कर कहा है कि पैरवी करो नहीं तो गोली मार देंगे।


बताया जा रहा है कि या धमकी राजद विधायक को उस वक्त दी गई जब वह राजधानी पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत अपने सरकारी आवास में मौजुद थे। विधायक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि रात करीब 8:15 बजे उनके क्षेत्र के एक युवक ने उनके नंबर पर कॉल किया उसने कहा कि उसका दोस्त शराब मामले में पकड़ा गया है उसे खाना से छुड़वा दीजिए।


इसके बाद जब विधायक ने मदद करने से साफ इंकार कर दिया तो युवक ने कहा कि पैरवी करो नहीं तो गोली मार देंगे। इतना ही नहीं युवक ने विधायक को भद्दी भद्दी गालियां भी दी। इसके बाद विधायक ने फोन काट दिया और तुरंत इस मामले को लेकर कोतवाली थाना अध्यक्ष से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी।


इधर इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने यह बताया कि विधायक को फोन कर धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोतवाली थाने की पुलिस भी वहां के थाने से संपर्क कर आरोपी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में जुट गई है।