Solar Eclipse: कल कितने बजे से शुरू होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल? Patna News: पटना जंक्शन इलाके में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जल्द पूरा होने वाला है यह बड़ा काम करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया Bihar News: 30 मार्च को आरा के बखोरापुर में हिन्दू नववर्ष का भव्य जश्न, जुटेंगे भोजपुरी फिल्मों के कई दिग्गज कलाकार Fertilizer Subsidy: किसानों को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध, सरकार देगी 37,216 करोड़ रुपये की सब्सिडी Bihar News: इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में 400 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण कार्य पूरा, बिहार के सात जिलों को होगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार को 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, डिप्टी CM 'सम्राट' ने PM मोदी का जताया आभार Interest rate: सरकार ने बचत खाताधारकों को फिर किया निराश, ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं Patna News: 30 मार्च को पटना सिटी में ‘हांको रथ हम पान हैं’ महारैली, 13 अप्रैल को गांधी मैदान में महाजुटान
12-Feb-2023 11:35 AM
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर लगातार सख्त रुख अपनाते रहते हैं। राज्य के अंदर लहू इस कानून में कोई कोताही बर्दाश्त करने पर तुरंत कार्रवाई भी करते हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है। जहां शराब कारोबारियों ने सत्तारूढ़ दल के विधायक को फोन कर पैरवी करने को कहा और यदि वह ऐसा नहीं करते तो गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी भी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के हथुआ विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उनको शराब का अवैध धंधे करने वालों के तरफ से दी गई है। शराब धंधेबाजों ने राजद विधायक को फोन कर कहा है कि पैरवी करो नहीं तो गोली मार देंगे।
बताया जा रहा है कि या धमकी राजद विधायक को उस वक्त दी गई जब वह राजधानी पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत अपने सरकारी आवास में मौजुद थे। विधायक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि रात करीब 8:15 बजे उनके क्षेत्र के एक युवक ने उनके नंबर पर कॉल किया उसने कहा कि उसका दोस्त शराब मामले में पकड़ा गया है उसे खाना से छुड़वा दीजिए।
इसके बाद जब विधायक ने मदद करने से साफ इंकार कर दिया तो युवक ने कहा कि पैरवी करो नहीं तो गोली मार देंगे। इतना ही नहीं युवक ने विधायक को भद्दी भद्दी गालियां भी दी। इसके बाद विधायक ने फोन काट दिया और तुरंत इस मामले को लेकर कोतवाली थाना अध्यक्ष से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी।
इधर इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने यह बताया कि विधायक को फोन कर धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोतवाली थाने की पुलिस भी वहां के थाने से संपर्क कर आरोपी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में जुट गई है।