शौविक को भी एनसीबी ने उठाया, रिया चक्रवर्ती के घर से बाहर निकली टीम

शौविक को भी एनसीबी ने उठाया, रिया चक्रवर्ती के घर से बाहर निकली टीम

DESK : सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर पर आज सुबह-सुबह छापा मारा. अब एनसीबी की टीम ने रिया के घर का सर्च ऑपरेशन खत्म किया है. करीब 4 घंटे तक रिया के घर पर एनसीबी की रेड चली. इस दौरान एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है.

एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. रिया के घर से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है.  एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एनपीडीएस एक्ट के तहत रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घरों की भी तलाशी ली गई है. 


एनसीबी ऐसे मौके पर रिया के घर पहुंची है, जब रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की नई व्हॉट्सऐप चैट लीक हुई है. रिया की चैट में एमडीएमए और मारूआना नाम के ड्रग्स के बारे में बातचीत होती नजर आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपने भाई को किसी के लिए ‘बड्स’ खरीदने के लिए कहती हैं. यह चैट 15 मार्च 2020 का बताया जा रहा है. 


गौरतलब है कि एनसीबी  की टीम अब तक ड्रग्स कनेक्शन में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा, एनसीबी ने जिन आरोपी ड्रग सप्‍लायर्स को गिरफ्तार किया है, उनमें से दो का रिया के भाई शौविक से सीधा कनेक्‍शन सामने आया है. इसी मामले को लेकर एनसीबी की टीम शौविक को भी पूछताछ के लिए लेकर गई है.