शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, हादसे में 16 लोगों की मौत; कई लोगों के लापता होने की खबर

शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, हादसे में 16 लोगों की मौत; कई लोगों के लापता होने की खबर

DESK: बुधवार की देर रात चीन के दक्षिणी शहर जिगोंग में स्थित एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिचुआन प्रांत के जिगोंग शहर में स्थित 14 मंजिला इमारत में आग लगी। अचानक हुई इस घटना के बाद बिल्डिंग में मौजूद कई लोग फंस गए। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बड़े पैमाने पर राहत और बचाव शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब 30 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।


शुरुआती जांच में वहां चल रहे कंस्ट्रक्शन को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में अबतक 16 लोगों के मौत की बात कही जा रही है जबकि हादसे के बाद कई लोग लापता हो गए हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है। बता दें कि चीन में इस तरह के हादसे आम बात हो गए हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पहले भी कई इमारतों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है।