दिग्विजय बाबू की बेटी श्रेयसी सिंह पर RJD का निशाना चूक गया, बीजेपी में शामिल हुई, विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, जानिये इनसाइड स्टोरी

दिग्विजय बाबू की बेटी श्रेयसी सिंह पर RJD का निशाना चूक गया, बीजेपी में शामिल हुई, विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, जानिये इनसाइड स्टोरी

PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की बेटी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज श्रेयसी सिंह पर आरजेडी का निशाना चूक गया. आरजेडी के खास दूत श्रेयसी सिंह और उनकी मां पुतुल सिंह को लालटेन की रोशनी में लाने की जी तोड़   कोशिश कर रहे थे. कहा ये जा रहा था कि दोनों मां-बेपी का आरजेडी में शामिल होना तय है. लेकिन श्रेयसी सिंह बड़ी निशानेबाज निकली. वे आज बीजेपी में शामिल हो गयीं.


विधानसभा चुनाव लडेंगी श्रेयसी
श्रेयसी सिंह ने आज दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक वे विधानसभा चुनाव लडेंगी. पार्टी ने उनके चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी है.


आरजेडी का निशाना चूक गया
श्रेयसी सिंह और उनकी मां पुतल सिंह को अपने पाले में लाने के लिए आरजेडी काफी दिनों से कवायद में लगी थी. लालू फैमिली के एक खास एम एल सी लगातार कोशिश कर रहे थे. आरजेडी का मानना था कि पुतुल सिंह और श्रेयसी सिंह के पार्टी में आने से भागलपुर से लेकर बांका तक के इलाके में राजपूत वोटों पर जबरदस्त पकड़ बनेगी. लिहाजा उनकी मान मनौव्वल की हर कोशिश की गयी.


वैसे भी पुतुल सिंह तकनीकी तौर पर बीजेपी में ही थी. सूत्रों के मुताबिक पुतुल सिंह थोडा मन भी डोल रहा था लेकिन श्रेयसी को आरजेडी रास नहीं आ रहा था. लिहाजा बीजेपी नेताओं से नये सिरे से बात की गयी. आखिरकार वे आज बीजेपी में शामिल हो गयीं.