शूटर श्रेयसी सिंह आज BJP में होंगी शामिल, पहले RJD में जाने की थी चर्चा

शूटर श्रेयसी सिंह आज BJP में होंगी शामिल, पहले RJD में जाने की थी चर्चा

PATNA: इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह आज बीजेपी में शामिल होंगी. कई दिनों से यह चर्चा हो रही थी कि वह आरजेडी में शामिल होंगी. लेकिन श्रेयसी ने फाइनल फैसला बीजेपी में शामिल होने का लिया है. आज वह किसी भी समय बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. 


दिल्ली में लेंगी सदस्यता

श्रेयसी सिंह आज दिल्ली बीजेपी ऑफिस में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. सदस्यता समारोह में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि श्रेयसी सिंह अमरपुर या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. 



पिता-मां रह चुके हैं सांसद

श्रेयसी के लिए राजनीति कोई नहीं बात नहीं हैं. उनके पिता दिग्विजय सिंह कई बार सांसद रह चुके थे. इसके अलाले उनकी मां पुतुल सिंह भी बांका से सांसद रह चुकी है. श्रेयसी को राजनीति विरासत में मिली है. लोकसभा चुनाव 2019 में जब पुतुल सिंह चुनाव मैदान में थी तो उस दौरान श्रेयसी सिंह मां के चुनाव प्रचार का कमान संभाल ली थी. वह रोज मां के साथ चुनावी सभा के साथ-साथ कई गांवों में जनसंपर्क करती थी. इस दौरान सभी से मां को जिताने की अपील करती थी. श्रेयसी से सुनने के लिए गांव की महिलाएं. लड़कियां और युवाओं की भीड़ जुटती थी.