BIHAR NEWS: SHO की मौत महज संयोग या साजिश? थाना परिसर में पंखे से लटकी मिली लाश

BIHAR NEWS: SHO की मौत महज संयोग या साजिश? थाना परिसर में पंखे से लटकी मिली लाश

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां बैरगनिया थाने के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुंदन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर स्थित उनके आवास में ही मौत हो गई। पुलिसकर्मियों का कहना है कि शाम छह बजे के बाद से कमरे में वे थे। काफी देर हो गया था। गेट खटखटाया तो नहीं खोला गया। तब साढ़े नौ बजे गेट तोड़कर देखा गया तो वे गमछे से पंखे से फंदा लगाए हुए थे।


दरअसल ,सीतामढ़ी जिलान्तर्गत बैरगनिया थाने के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुंदन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर स्थित उनके आवास में ही मौत हो गई। ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली हो, मगर जिन परिस्थितियों में उनका शव बरामद हुआ है उससे पूरा मामला संदिग्ध लगता है। वे 2009 बैच के दारोगा थे।


बताया जा रहा है कि, मृत दारोगा पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत विक्रम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। संपत चक पटना में उनकी शादी हुई थी। एक बेटा व एक बेटी थी। पुलिसकर्मियों का कहना है कि शाम छह बजे के बाद से कमरे में वे थे। काफी देर हो गया था। गेट खटखटाया तो नहीं खोला गया। तब साढ़े नौ बजे गेट तोड़कर देखा गया तो वे गमछे से पंखे से फंदा लगाए हुए थे। 


इधर, मगर ऐसा प्रतीत होता है कि उनको मारकर किसी ने गमछे से खड़ा कर रखा है। थानाध्यक्ष की आत्महत्या की खबर जिले में जंगल में आग की तरह फैल गई। एसपी मनेाज कुमार तिवारी, एसडीपीओ सदर राम कृष्णा समेत तमाम पुलिस अफसर बैरगनिया थाने पहुंच गए। हालांकि, जिस अवस्था में उनकी मृत्यु हुई है उससे मामला संदिग्ध भी लगता है, क्योंकि गले में गमछा लपेटा हुआ दिखाई पड़ता है और दोनों पांव जमीन से अच्छी तरह टिके हुए हैं। बगल में कुर्सी रखी हुई है।