1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 May 2023 11:21:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: RJD नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी का कल यानी सोमवार को निधन हो गया. कई नेताओं ने उनके निधन पर दुःख वक्त किया. वही आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने साथी शिवानंद तिवारी के घर पहुंच उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी. लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया.
बताते चले कि 15 मई से शिवानंद तिवारी की पत्नी की तबीयत खराब थी. पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वही 11 साल पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब था. कल उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांसे ली. उनके निधन की सूचना खुद शिवानंद तिवारी नेसोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. निधन की सूचना पुर CM नीतीश कुमार ,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी थी.
वही शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया के मध्यम से बताया कि बिमला, मेरी जीवन संगिनी ने आज मेरा साथ छोड़ दिया. पिछले 15 मई को उनको पारस अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा था. लगभग ग्यारह वर्ष पूर्व बिमला जी का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. 13 मई 1965 को हमरी शादी हुई थी.