शिवानंद बोले तेजस्वी की यात्रा से सत्ता पक्ष में भय, विरोध करने वाले नेताओं को सत्ता खोने का लग रहा डर

शिवानंद बोले तेजस्वी की यात्रा से सत्ता पक्ष में भय, विरोध करने वाले नेताओं को सत्ता खोने का लग रहा डर

PATNA:  तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर जेडीयू-बीजेपी के नेता सवाल उठा रहे हैं. जिसके बाद आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सत्ता पक्ष तेजस्वी की यात्रा से इतना बेचैन क्यों है.

सत्ता खोने का डर

शिवानंद ने कहा कि इस बेचैनी के पीछे कहीं सत्ता जाने का भय तो नहीं है?  अन्यथा जिन तेजस्वी को सत्ताधारी निपढ़ , जनता से कटे रहने वाला, होटवार जेल से निर्देशित होने वाला बताता रहता है उससे इतना भयभीत होने का कोई कारण तो नहीं होना चाहिये !राजा-महाराजाओं के ज़माने के चारणों की तरह नीतीश कुमार का रोज़ाना स्तुतिगान करने वालों की छटपटाहट देखकर हमें क्रोध नहीं आता है. बल्कि उनका भय, बेचैनी और छटपटाहट देखकर संतोष होता है कि हमारा अभियान सही दिशा में है. 

दिल्ली के बाद बिहार की बारी है

इन छटपट करनेवालों को तथाकथित सुशासन की असलियत मालूम है. शिवानंद ने कहा कि रिकॉर्ड भ्रष्टाचार, बेलगाम अफसरशाही, हत्या, लूट, और बलात्कार की खबरों से पटे अखबार. शराबबंदी का ढोंग. बेतहाशा पलायन! इसलिए इन दिग्गजों की बेचैनी और छटपटाहट हम समझ सकते हैं. इनको एहसास हो गया है झारखंड और दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी है.