MUMBAI: महाराष्ट्र में लंबे चले सियासी उठापटक के बाद आखिरकार सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बात बनती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक तीनों पार्टियों के बीच सहमति होने के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है.
सूत्रों के मुताबिक सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच लगातार बातचीत चल रही है. तीनों दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर सहमति बन गई है. सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा. वहीं कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक उपमुख्यमंत्री का पद आएगा.
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा, जबकि एनसीपी को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद मिलेगा. वहीं शिवसेना के खाते में भी मुख्यमंत्री पद के अलावा 14 मंत्री पद भी आएंगे. सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच मुलाकात हो सकती है.