शिवसेना का दामन थामेंगी उर्मिला मातोंडकर, MLC बनाने की तैयारी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Nov 2020 02:12:21 PM IST

शिवसेना का दामन थामेंगी उर्मिला मातोंडकर, MLC बनाने की तैयारी

- फ़ोटो

DESK :बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अब शिवसेना का दामन थामने वाली हैं. सोमवार को उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल होंगी. उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे.

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं और मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने करारी शिकस्त दी थी. लोकसभा चुनाव में हारने के बाद उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. अब उर्मिला मांतोडकर शिवसेना के साथ राजनीतिक सफर शुरू करने जा रही हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बाने की तैयारी में है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा था.