महाराष्ट्र में 'कमल' खिलने के बाद बौखलाई शिवसेना, संजय राउत ने कहा- अजीत पवार ने अंधेरे में डाला डाका

महाराष्ट्र में 'कमल' खिलने के बाद बौखलाई शिवसेना, संजय राउत ने कहा- अजीत पवार ने अंधेरे में डाला डाका

MUMBAI: महाराष्ट्र की सियासत आज कुछ ऐसे बदली जिसकी कल्पना भी किसी ने भी नहीं की थी. एक ओर शिवसेना सूबे में सरकार बनाने का सपना देख रही थी, दूसरी ओर बीजेपी ने रातों रात बाजी पलटते हुए एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना को इस गठबंधन की खबर तक नहीं लगी. आज सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई वहीं अजीत पवार डिप्टी सीएम बने.


वहीं महाराष्ट्र में कमल खिलने पर शिवसेना बौखला गई है. शिवसेना ने अजीत पवार पर अटैक करते हुए कहा है कि अजीत पवार ने रात के अंधेरे में डाका डाला है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कल रात अजीत पवार बैठक में मौजूद थे, लेकिन नजर नहीं मिला रहे थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज भी अलग थी.


संजय राउत ने कहा कि अजीत पवार वकील से बात करने के बहाने बाहर चले गए थे और उसके बाद उनका फोन बंद हो गया था. संजय राउत ने अजीत पवार पर शरद पवार को धोखा देने का आरोप लगाा है. उन्होंने कहा कि यह धोखा महाराष्ट्र की जनता और छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ हुआ है. अजीत पवार ने महाराष्ट्र की पीठ में खंजर घोंपा है, जनता उन्हें और बीजेपी को सबक सिखाएगी.