1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Sep 2020 08:11:16 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बिहार कैडर के जानेमाने आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. शिवदीप लांडे को महाराष्ट्र सरकार ने एटीएस का डीआईजी बनाया है.
बता दें कि पटना के सिटी एसपी रह चुक लांडे काले धंधे में शामिल लोगों के लिए सबसे बड़ा दुश्मन माने जाते हैं. अभी शिवदीप गृह राज्य महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं और वर्तमान में वह हैदराबाद में 1 महीने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. जिसके बाद वे एटीएस की डीआईजी के रुप में अपना योगदान देंगे.
बता दें कि शिवदीप लांडे परीवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में नक्सल प्रभावित जिले मुंगेर से 2010 में कैरियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें मुंगेर के ही अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में तैनात किया गया. फिर पटना के सिटी एसपी के पद रहे. इस दौरान उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कई कड़ी कार्रवाई की थी.