44 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, घर आया नया मेहमान

44 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, घर आया नया मेहमान

DESK : बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. यह जानकारी सोशल मीडिया पर शिल्पा ने खुद शेयर की. एक बच्चे की ऊंगली पकड़े हुए एक फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने बताय है कि उनके घर एक नन्ही परी आई है.

शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है. हालांकि शिल्पा ने अपनी बेटी का फोटो 6  दिन बाद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखती है कि 'ॐ श्री गणेशाये नमःII हमारी प्रार्थनाओं का जवाब मिल गया.... हमे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि लिटिल एंजेल ने हमारे घर कदम रखा है.'

शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है. उन्होंने इस नाम का अर्थ भी बताया है. बता दें कि शिल्पा पहले से एक बेटे की मां है. उनके बेटे का नाम विहान राज कुंद्रा है. शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शादी के 11 साल बाद वे फिर से मां बनीं हैं. 

बता दें कि शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती हैं. 13 साल बाद एक बार फिर शिल्पा शाबिर खान की फ़िल्म निकम्मा से जून 2020 में बड़े परदे पर वापसी करने वालीं हैं.