PATNA : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षकों की कमी झेल रहे सूबे के 38 सरकारी इंजीनियरिंग और 44 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जल्द ही 1200 शिक्षकों की स्थायी बहाली होने जा रही है. इसके लिए जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से ली जाएगी. इसके लिए विज्ञान एवं तकनीकी विभाग ने रिक्तियों की सूची BPSC को भेज दी है. जल्द ही आवेदन की तिथि की घोषणा की जाएगी. जिसके बाद इच्छुक कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
बता दें की सीएम नीतीश कुमार ने विभाग को निर्देश दिया है कि पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए उच्च कोटि के शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. जिसका पूरा ख्याल रख जा रहा है.