शिक्षक बहाल कर रहे हैं सिपाही नहीं: नई नियमावली के विरोध पर बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, कहा- गड़बड़ी करने वालों को सता रही चिंता

शिक्षक बहाल कर रहे हैं सिपाही नहीं: नई नियमावली के विरोध पर बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, कहा- गड़बड़ी करने वालों को सता रही चिंता

PATNA: बिहार में नई शिक्षक भर्ती नियमावली को लेकर हो रहे विरोध पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बड़ी बात कह दी है। चंद्रशेखर ने कहा है कि सरकार सिपाही नहीं बल्कि शिक्षक बहाल कर रही है, शिक्षकों को कोई लाठी नहीं चलाना है। अभ्यर्थियों की करीब करीब सभी मांगों को पूरा कर दिया गया है विरोध करने वाले ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें फेल होने की चिंता सता रही है।


शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार सरकार ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का संकल्प लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के बेरोजगार युवाओं को लेकर हमेशा से चिंतित रहे हैं। सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए ही शिक्षा विभाग बहाली का बड़ा विज्ञापन निकालकर पूरा करने जा रहा है। सरकार शिक्षक बहाल कर रही है, सिपाही बहाल नहीं कर रही है, जो उन्हें डंडा चलाना है। 


उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक अच्छे नहीं होंगे तो गुणवक्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिलेगी। इस मामले में सरकार की नीति पूरी तरह साफ है। अभ्यर्थियों के बारे में नहीं कहा जा सकता है लेकिन आम लोग सरकार के इस फैसले से खुश हैं। शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि 90 फीसदी अभ्यर्थी इसके पक्ष में हैं और उन्होंने परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है लेकिन इधर-उधर करने वाले लोगों को चिंता है कि वे पास नहीं कर पाएंगे।