SHEOHAR : इस वक्त की की बड़ी खबर शिवहर से आ रही है, जहां शिवहर डीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सभी पांच BDO का वेतन बंद करने के आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी पांचों डीएम से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
इसकी जानकरी डीएम अवनीश कुमार सिंह के हवाले से डीडी सी वारिश खान ने दी है. बताया जा रहा है कि आवास योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने को लेकर जिले के सभी BDO पर कार्रवाई की गई है.
शिवहर BDO राकेश कुमार, पीपराही BDO, तुरनहीया BDO, डुमरी कटसरी BDO, तरियानी BDO पर यह कार्रवाई की गई है. डीएम के आदेश के बाद सभी BDO का वेतन बंद कर दिया गया है, वहीं उन सभी से आवास योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.