DESK: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि शेख हसीना ने ढाका पैलेस छोड़ दिया है और हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हो गई हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए हैं।
दरअसल, आरक्षण के मुद्दे को लेकर बांग्लादेश पिछले कई दिनों से सुलग रहा था। कोटा सिस्टम के खिलाफ छात्रों में भारी नाराजगी है। बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंसा और आगजनी के बीच पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया और देश में तीन दिनों के लिए सभी कार्यालय बंद कर दिए गए। इस प्रदर्शन में विपक्षी पार्टियां भी शामिल हैं।
इस आंदोलन के दौरान बांग्लादेश में तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 11 हजार से अधिक लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। इस बीच रविवार को एक बार फिर से आरक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए हैं।
हिंसा की आग भड़कने के बाद बांग्लादेश की सेना ने शेख हसीना को इस्तीफा देने के लिए अल्टीमेटम दिया था। अब खबर आ रही है कि शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर अपनी बहन के साथ ढाका पैलेस छोड़कर सैन्य हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को करीब ढाई बजे शेख हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ ढाका से हेलिकॉप्टर द्वारा भारत के लिए रवाना हुई हैं।