1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 07:49:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुए शरजील इमाम को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मंगलवार को शरजील इमाम को जहानाबाद के काको गांव स्थित उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया था. शरजील की गिरफ्तारी फिल्मी स्टाइल में हुई थी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने शरजील की गर्लफ्रेंड से मदद ली थी.
शरजील की गिरफ्तारी में उसकी प्रेमिका का बड़ा रोल था. उसकी गिरफ्तारी में चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि अरेस्ट होने से बचने के लिए शरजील अंडरग्राउंड हो गया था. उस दौरान वो केवल अपनी प्रेमिका के संपर्क में था. शरजील के भाई और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में इसका पता चला.
जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और शरजील उसमें फंस गया. शरजील को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड से संपर्क किया. पुलिस के कहने पर शरजील की प्रेमिका ने ही उसे फोन करके टोला गांव के पास इमामबाड़ा में मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही शरजील अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.