शरजील के फोन की तलाश में बिहार आएगी दिल्ली पुलिस, जामिया-अलीगढ़ हिंसा में शामिल होने का शक

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 12:43:02 PM IST

शरजील के फोन की तलाश में बिहार आएगी दिल्ली पुलिस, जामिया-अलीगढ़ हिंसा में शामिल होने का शक

- फ़ोटो

PATNA: देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है. पूछताछ के दौरान शरजील ने कई अहम खुलासे किये हैं. शरजील के फोन में कई अहम राज छिपे हैं, लिहाजा उसके मोबाइल की तलाश में दिल्ली पुलिस बिहार आएगी. पुलिस को शरजील इमाम के जामिया और अलीगढ़ हिंसा में शामिल होने का शक है. इसलिए पुलिस शरजील इमाम के फोन को खंगालना चाहती है.  


पूछताछ के दौरान शरजील ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन खो गया है. शरजील ने बताया है कि उसने अपना मोबाइल पटना के फुलवारीशरीफ में स्विच ऑफ कर दिया था. शुरुआती जांच में पुलिस को शरजील की कॉल डिटेल से 450 संदिग्ध नंबर मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि इन नंबरों में जामिया, अलीगढ़ हिंसा से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं. 


दिल्ली पुलिस की टीम ने दूसरे मोबाइल में शरजील के नंबर का व्हाट्सएप शुरू किया और डेटा की जांच की. पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि शरजील से पीएफआई से जुड़े कुछ लोग संपर्क में थे. पिछले कुछ दिनों में जांच एजेंसियों ने दिल्ली और देश भर में हुई हिंसा के पीछे पीएफआई के खातों से ही पैसा देने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.