शरद का साथ उनकी पार्टी ने भी छोड़ा, महागठबंधन छोड़कर नहीं जाएगी LJD

शरद का साथ उनकी पार्टी ने भी छोड़ा, महागठबंधन छोड़कर नहीं जाएगी LJD

DELHI : जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की घर वापसी के कोशिशों को उनकी ही पार्टी ने बड़ा झटका दे दिया है. लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में जेडीयू के साथ वापस जाने के फैसले को सिरे से खारिज करते हुए महागठबंधन में बने रहने का प्रस्ताव पारित किया गया है.


एलजेडी नेता और शरद यादव के सहयोगी अरुण सिन्हा ने बताया कि पार्टी को लेकर मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शरद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में मीडिया में विलय की ख़बरें आने से पार्टी भी असमंजस में थी. लेकिन मीडिया में चल रही ऐसी ख़बरों का उनकी पार्टी ने खंडन किया है.


लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया है कि एलजेडी महागठबंधन का हिस्सा है. पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि एलजेडी ने साल 2015 में भी महागठबंधन की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसबार भी पार्टी मजबूती के साथ महागठबंधन में खड़ी है.