PATNA : जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के पहले शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन कर आया था और अब लोकतांत्रिक जनता दल के भविष्य को लेकर वह बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। रविवार को लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है।
शरद यादव लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय संरक्षक हैं और उन्हीं के दिल्ली आवास पर रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आगे के विकल्पों पर चर्चा होगी विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका और बिहार को लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन पर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।
लोकतांत्रिक जनता दल के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। हालांकि शरद यादव की तबियत पिछले दिनों खराब रही थी। उनके जेडीयू में वापस आने का कयास लगता रहा है।