MUMBAI: हयात होटल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों के परेड के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजित पवार पर कार्रवाई होगी. जिसके बाद वह कोई भी फैसला नहीं ले सकेंगे. शरद ने यह भी कहा कि जिसने भी व्हिप को नहीं माना है उनपर भी कार्रवाई होगी.
तीनों दल मिलकर लेंगे फैसला
शरद ने कहा कि अब तीनों पार्टियां मिलकर ही कोई भी फैसला लेंगी. परेड के बाद तीनों ही पार्टियों के नेताओं को संबोधित करते हुए शरद ने कहा कि ये गोवा या मणिपुर नहीं है. ये महाराष्ट्र है और यहां की जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है. लेकिन अजित और बीजेपी ने सबको गुमराह किया है.
बीजेपी को समर्थन नहीं करने का सभी विधायकों ने खाई कसम
होटल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की परेड हुई.परेड में तीनों दलों के विधायकों ने हाथ उठाकर शपथ लिया कि वह बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे. तीनों दलों के नेता अपने-अपने विधायकों की गिनती के साथ मौजूद रहे. एनसीपी,शिवसेना और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की होटल में करवा रही थी. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चरण सिंह सापरा शिवसेना के उद्धव ठाकरे भी होटल ग्रैंड हयात में मौजूद रहे.
सुप्रिया सुले हुई एक्टिव
कुछ दिन शांत रहने के बाद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एक्टिव हो गई हैं. वह एक एककर खुद हर विधायक के पास जाकर मिल रही थी. उद्धव ठाकरे भी शिवसेना विधायकों से मिले. उद्धव के साथ शिवसेना के कई दूसरे नेताओं का जमावड़ा था. होटल के बाहर तीनों दलों के कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे.