पटना : शराबी पति से परेशान थी पत्नी, आशिक के साथ मिलकर किया मर्डर

पटना : शराबी पति से परेशान थी पत्नी, आशिक के साथ मिलकर किया मर्डर

PATNA : शराबी पति से परेशान पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मामला पटना के मसौढ़ी के नुरूदीपुर गांव का है. पटना पुलिस ने जांच के दौरान मामले का खुलासा किया है कि  26 वर्षीय बुद्धदेव कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही कराई थी. 

बताया जा रहा है कि  31 अक्टूबर की सुबह बुद्धदेव की लाश उसके ही गोशाला में मिली थी. जिसके बाद पत्नी ने अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कराया था. लेकिन जांच के दौरान उसकी संदिग्ध स्थिती और घटना वाले दिन घर में चार मोबाइल एक्टिव देखते हुए जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.  जिसके बाद मृतक की पत्नी और उसके मनेर के बलुआ का रहने वाला उसका बहनोई को गिरफ्तार किया गया है.

 मृतक कि पत्नी ने बताया कि उसका अवैध संबंध अपने जीजा के साथ था और उसका पति शराबी था. वह हर दिन शराब पीकर घर आता था और पत्नी ममता के साथ मारपीट करता था. शराब पीने की लत के कारण उसने काफी जमीन बेच दी थी और अब वह बिहटा-समेरा रोड स्थित चार कट्ठा जमीन भी बेचने का प्रयास कर रहा था. इससे तंग आकर उसने अपने पति की हत्या की प्लानिंग की और फिर अपने आशिका और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया.  30 अक्टूबर को मंटू ममता के घर पर ही था. उसने अपने गांव के ही नंदू राय व जितेंद्र कुमार को भी घटना के दिन  ममता के घर पर बुला लिया. 30 नवंबर की शाम जैसे ही बुद्धदेव दारू पीकर घर लौटा उन्‍होंने उसे दबोच लिया और घर के आंगन में लाकर उसका हाथ-पैर बांध गले में मवेशी का पगहा डाल उसकी हत्‍या कर दी.