शराबबंदी के बाद बिहार में दूसरे नशीले पदार्थों की बढ़ी मांग, 37 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

शराबबंदी के बाद बिहार में दूसरे नशीले पदार्थों की बढ़ी मांग, 37 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

BUXAR: बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां पुलिस ने 37 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जासो रोड में हेरोइन की बड़ी खेप पहुंची है। प्राप्त सूचना के आधार पर बक्सर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड में छापेमारी की।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने 750 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम गिरफ्तार तस्कर से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि 37 लाख के हेरोइन की डिलीवरी किसे की जानी थी।


बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद एक तरफ जहां दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप बिहार पहुंच रही है वहीं दूसरी तरफ लोग दूसरे नशे के भी आदि हो रहे हैं। ऐसे में राज्य में गांजा और हेरोइन के साथ साथ अन्य मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर है। पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है बावजूद इसके अवैध कारोबार से जुड़े लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।