PATNA : बिहार में लागू शराबबंदी के बीच शराब के अवैध कारोबार पर आज बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने इस मामले पर सदन में जबरदस्त हंगामा किया. विपक्ष का आरोप है कि सरकार के अधिकारी ही बिहार में शराबबंदी को फेल करने में लगे हुए हैं. अधिकारियों ने शराब माफिया का अवैध नेटवर्क खड़ा कर रखा है और उसके जरिए उगाही कर रहे हैं.
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा इतना जोरदार था कि अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को विपक्ष के नेताओं की बात सुनी पड़ी. इस मामले पर आरजेडी के विधायक के सर्वजीत कुमार ने सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. खास तौर पर शराब बंदी कानून के तहत गरीबों और दलितों को जेल भेजे जाने को दुखद बताते हुए कहा कि इस कानून का इस्तेमाल केवल गरीबों के खिलाफ किया जा रहा है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी मजाक बनकर रह गया है. अजीत शर्मा ने सदन में कहा कि शराबबंदी का दिखावा हो रहा है जबकि हकीकत यह है कि हर जगह शराब की होम डिलीवरी हो रही है. अजीत शर्मा ने कहा कि सरकार को विचार करना चाहिए कि ऐसे शराबबंदी का क्या फायदा जिससे लोगों को शराब भी मिल रही है और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
उधर माले के विधायकों ने सदन में आज खगड़िया हादसे को लेकर भी अपनी बात रखी. माले के विधायक महबूब आलम ने सदन में कहा कि खगड़िया में स्कूल की निर्माणाधीन दीवार गिरने से मजदूरों की मौत हुई.